रोज़ाना की वाजिब नमाज़ें पाँच है।
ज़ोहर और अस्र (हर एक चार चार रकत)
मग़रिब (तीन रकत)
इशा (चार रकत)
सुबह (दो रकत)
726. अगर इंसान सफ़र में हो तो ज़रुरी है कि चार रकती नमाज़ो को उन शर्तों के साथ जो बाद में बयान होगीं, दो रकत पढ़े।